Written by 10:40 am Coronavirus News Views: 3

अमेरिका ने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थैरेपी को दी अनुमति

अमेरिकी अधिकारियों ने रविवार को कोरोना वायरस महामारी के इलाज के लिए कोरोना से ठीक हो चुके लोगों से ब्लड प्लाज्मा लेने को मंजूरी दे दी. गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना से 1,76,000 मौतें हो चुकी हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने में असमर्थ दिखने के चलते दबाव झेल रहे हैं. महामारी ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर असर डाला है. कोरोना के चलते ट्रंप के नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में दोबारा चुने जाने पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं.

ऐसा माना जाता है कि प्लाज्मा में शक्तिशाली एंटीबॉडी होते हैं जो बीमारी से तेजी से लड़ने में मदद कर सकते हैं और लोगों को इससे गंभीर रूप से आहत होने से बचाने में मदद करते हैं. अमेरिकी सरकार ने एक बयान में कहा, “यह COVID-19 से संभावित जोखिमों से बचाने में कारगर हो सकता है.” हालांकि प्लाज्मा थैरेपी का उपयोग अमेरिका और अन्य देशों में पहले से ही रोगियों पर किया जा रहा है.  लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इसका दुष्प्रभाव भी हो सकता है.

न्यूयॉर्क के एक फेफड़े विशेषज्ञ लेन होरोविट्ज़ ने कहा, ” प्लाज्मा काम करता है या नहीं यह अभी भी ​​परीक्षणों में साबित होने की जरूरत है. लेकिन इसे ऐसे लोगों के उपचार के रूप में नहीं उपयोग में लाया जा सकता है जो पहले से गंभीर रूप से बीमार हैं.” उन्होंने कहा कि वायरस के संपर्क में आने के बाद प्लाज्मा बेहतर तरीके से काम करता है, जब शरीर संक्रमण को बेअसर करने की कोशिश कर रहा हो.

इससे पहले रविवार को अमेरिकी मीडिया ने बताया कि ट्रम्प एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा करेंगे, लेकिन व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति की योजनाओं पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. ट्रम्प के प्रवक्ता कायले मैकनी ने कहा कि राष्ट्रपति “प्रमुख चिकित्सीय सफलता” की घोषणा करेंगे. हालांकि, सरकार पहले से ही कुछ शर्तों के तहत कोरोनोवायरस रोगियों के प्लाज्मा थैरेपी की अनुमति देती आई है, जो कि ​​परीक्षण और गंभीर रूप से बीमार लोग के लिए उपयोग में लाई जाती है. वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक अमेरिका में 70,000 से अधिक रोगियों को थैरेपी दी जा रही है.

(Visited 3 times, 1 visits today)
Close