Written by 10:58 am Stock Market Views: 2

महीने के आखिरी दिन बाजार में भारी गिरावट,Sensex 985 अंक फिसला, Nifty 14625 के करीब हुआ बंद

महीने के आखिरी दिन आज बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। Sensex आज 985 अंक फिसला है वहीं, Nifty 14625 के करीब बंद  हुआ है। आज के कारोबार में ऑटो, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही। IT और रियल्टी शेयरों पर भी दबाव रहा। वहीं,  तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही। मेटल और फार्मा में भी हल्की खरीदारी दिखी।

निफ्टी 264 प्वाइंट गिरकर 14631 पर बंद हुआ है। वहीं, सेंसेक्स 985 प्वाइंट गिरकर 48782 पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी बैंक 933 प्वाइंट गिरकर 32782 पर बंद हुआ है।

बाजार की नजर कल आने वाले अप्रैल ऑटो बिक्री आंकड़ों पर होगी। कैसे होंगे आंकड़े आइए जानते हैं। जानकारों का कहना है कि कई राज्यों में कोरोना लॉकडाउन, पाबंदी का बिक्री पर असर पड़ेगा। कार, ट्रैक्टर बिक्री बढ़कर आ सकती है। वहीं, टू-व्हीलर, कमर्शियल व्हीकल बिक्री में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट संभव है। कमर्शियल व्हीकल वॉल्यूम भी दबाव में रह सकते हैं। टू-व्हीलर वॉल्यूम भी गिरावट संभव है।

MARICO Q4: चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 227 करोड़ रुपये रहा है। इसके 220 करोड़ रहने का अनुमान था। जबकि पिछले साल की चौथी तिमाही में कंपनी को 199  करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। चौथी तिमाही में कंपनी की आय 2,012 करोड़ रुपये रही है जिसके 1820 करोड़ रहने का अनुमान था। जबकि पिछले साल की चौथी तिमाही में कंपनी की आय 1,496 करोड़ रुपये रही थी। 

फिलहाल सेसेंक्स 502.47  अंक यानी 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 49,263.47 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 127.50  अंक यानी 0.86 फीसदी टूटकर 14,767.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

MCX पर एल्युमिनियम, निकेल में तेजी आई है। कॉपर और जिंक में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है। LME कॉपर रिकॉर्ड स्तर के बेहद करीब पहुंच गया है। US के अच्छे GDP आंकड़ों से मेटल को सहारा मिल रहा है। एक्सचेंजों पर इंवेंट्री घटने से मेटल्स को सपोर्ट मिल रहा है।

(Visited 2 times, 1 visits today)
Close