Written by 9:51 am Delhi Views: 1

171 दिनों के बाद शुरू हुई दिल्ली मेट्रो की ब्लू और पिंक लाइन सेवा

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण 171 दिन निलंबित रहीं दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और पिंक लाइन पर सीमित सेवाएं बुधवार को बहाल कर दी गईं. पहले चरण में इन लाइनों पर ट्रेनें सुबह सात बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक और शाम चार बजे से रात आठ बजे तक चलेंगी.

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, ‘ब्लू और पिंक लाइनों की सेवाएं आज बहाल हो गईं. दिल्ली मेट्रो आपको आपके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए धीरे-धीरे और व्यवस्थित तरीके से पुन: सेवा में उपलब्ध होगी.’

दिल्ली मेट्रो ने संचालन के समय में कटौती के साथ सोमवार से यलो लाइन पर सेवा पहले ही बहाल कर दी थी.

रैपिड मेट्रो और येलो लाइन पर सोमवार को संयुक्त रूप से करीब 15,500 लोगों ने यात्रा की थी. वहीं, मंगलवार को करीब 17,600 लोगों ने सफर किया था.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश में चरणबद्ध तरीके से मेट्रो सेवाएं बहाल करने के लिए हाल ही में दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसके बाद डीएमआरसी ने कहा था कि वह सात से 12 सितंबर के बीच तीन चरणों में सेवाएं बहाल करेगा.

डीएमआरसी ने लोगों से अतिआवश्यक होने पर ही मेट्रो का इस्तेमाल करने की अपील की है.

(Visited 1 times, 1 visits today)
Close